RRB रेलवे Group C & D परीक्षा भर्ती की तैयारी कैसे करे [Railway Group D Exam ki Taiyari Hindi Tips] [How to Prepare for RRB Railway Group C & D 2019]
रेलवे में नौकरी करना बड़े ही गर्व की बात होती, एक तो सरकारी नौकरी उसमे में रेलवे वाह क्या बात है। इस साल यानी 2018 में भारत सरकार ने RRB Railway ALP Technician और ग्रुप डी का वेकैंसी निकाला है। तो चलिए जानते है की कैसे रेलवे एग्जाम 2018 ग्रुप सी /डी की तैयारी कर सकते है इसके लिए हमे किन किन बातो का ध्यान रखना जरुरी है। सबसे पहले सिलेबस जान लेते है।
RRB रेलवे ग्रुप C/D 2019 Syllabus
1. Mathematics गणित
2. Reasoning रीजनिंग
3. General Awareness सामान्य ज्ञान
4. Technical टेक्निकल ज्ञान (सिर्फ ग्रुप सी के लिए)
RRB रेलवे 2019 ग्रुप सी/डी एग्जाम भर्ती की तैयारी कैसे करे [RRB Railway 2019 Group C/D ki Taiyari Kaise Kare]
जैसा कि सब जानते है, भारतीय रेलवे देश में सबसे ज्यादा नौकरी प्रदान करने वाला सबसे बड़ा प्रतिष्ठान है इसमें 16 लाख से भी अधिक रेल कर्मचारी कार्यरत है, इस साल लगभग 1 लाख वेकैंसी आयी है, जो भारतीय रेलवे को गति प्रदान करते है ऐसे में Indian Railway में कर्मचारी के काम के अनुसार अलग अलग ग्रुप बने हुए है जिन्हें जॉब की भर्ती के आधार पर 4 भागो में बाटा गया है जो इस प्रकार है1 – Railway Group A
2 – Railway Group B
3 – Railway Group C
4 – Railway Group D
Download Official RRC Group D Previous Papers PDF download
RRB Railway 2019 Group C/D की तैयारी कैसे करे
RRB रेलवे की भर्तिया वैसे तो सालभर चलती रहती है जिनमे कई सारे पोस्ट होते है जिनके लिए अलग परीक्षा के Syllabus और अलग अलग Education Qualification होते है। Group D के लिए कौन कौन से पोस्ट होते है ??
RRB रेलवे ग्रुप D पोस्ट के नाम (RAILWAY GROUP D Posts Name IN HINDI)
1 – Trackman
2 – Gateman
3- Pointsman
4 – Helpers in Mechanical
5 – Helpers in Engineering
6 – Porters
7 – Gangman
8 – Fitter
9 – Cabinman
10 – Welder
RRB रेलवे 2019 ग्रुप डी के लिए शैक्षिक योग्यता
(RRB Railway 2018 Group D Education Qualification Details in Hindi)Education Qualification रेलवे ग्रुप डी के लिए शैक्षिक योग्यता विभिन्न पोस्ट के अनुसार मैट्रिक 10वी पास (आईटीआई कुछ पोस्ट्स के लिए) होना जरुरी है यह शैक्षिक योग्यता अलग अलग पोस्ट के लिए अलग निर्धारित होती है
Download RRB Railway NTPC Previous years 2006 to 2016 All Question Papers PDF
RRB रेलवे 2019 ग्रुप डी आयु सीमा (Age Limit)
कम से कम आपकी आयु 18 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए और अलग अलग पोस्ट के अनुसार अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष निर्धारित होती है और यह आयु सीमा जाति प्रमाण पत्र के आधार पर कुछ वर्ष की छुट भी मिलती है जिसका डिटेल्स फॉर्म में दिया रहता हैRRB रेलवे 2019 ग्रुप डी जॉब की चयन प्रक्रिया
(RRBRailway Group D Job Selection Procedure Details in Hindi)रेलवे ग्रुप डी के जॉब की चयन प्रक्रिया इस प्रकार 4 चरणों में होती है जो इस प्रकार है
1 – लिखित परीक्षा (Written Exam)
2 – मेडिकल टेस्ट ( Medical Test)
3 – प्रमाणपत्र सत्यापन (Certificate Verification)
4 – मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन (Merit List)
Download Speedy Publication For RRB Railway 2018 Download All Ebooks PDF
RRB रेलवे 2019 जॉब ग्रुप डी के लिए अप्लाई कैसे कर सकते है
(How to Apply Railway Group D 2018 Application Form Online In Hindi Details)
इंडियन रेलवे के ऑफिसियल Website के Railway Recruitment Cell के जरिये आप Online Apply कर सकते हैRRB रेलवे एग्जाम पेपर पैटर्न Railway Group D Exam Paper Pattern details in Hindi
रेलवे ग्रुप डी के लिए एग्जाम पेपर अधिकतम 100 अंक के निर्धारित होते है जो की एक निश्चित अवधि में पूर्ण करना होता हैरेलवे ग्रुप डी में एग्जाम के लिए समान्य ज्ञान, अंकगणित योग्यता, सामान्य बुद्धि परिचय और सामान्य विज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते है जिनके लिए निर्धारित प्रश्न और अंक होते है
ऐसे में सामान्य विज्ञान, भारत का भूगोल, कृषि से सम्बन्धित जानकारी, कंप्यूटर से रिलेटेड प्रश्न, सामान्य अंकगणित और तार्किक प्रश्नों (Reasoning) का गहन अध्ययन करना चाहिए
रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा की तैयारी कैसे करे How to Prepare for Railway Group C & D Exam in Hindi
चलिए अब हम रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा की तैयारी के लिए मेन पॉइंट पर आते है
1 पिछले सालो के एग्जाम पेपर का अध्ययन करना चाहिए ऐसे में यदि हमे ये पेपर आसानी से नही मिल पाते है तो हम इन्टरनेट के जरिये आपको उपलब्ध कट रहे है, यहाँ क्लिक करे डाऊनलोड करे
2 – लुसेंट सामान्य ज्ञान और स्पीडी gk आप पढ़ सकते है। सामान्य ज्ञान के लेटेस्ट जानकारी के लिए सबसे अधिक उपयुक्त समाचार पत्र और टीवी न्यूज़ चैनल होते है जिनसे हमे नई तरह आने वाली जानकारीयो के बारे में आसानी से पता चलता है
3 – तार्किक प्रश्न यानी Reasoning Question प्रैक्टिस के बाद सबसे ज्यादा स्कोरिंग सेक्शन होता है।
4 – Railway Group D Exam की तैयारी के लिए Model Paper की भी सहायता ले सकते है
5 – ग्रुप स्टडी या ग्रुप Discussion के जरिये एग्जाम की तैयारी किया जाय तो आसानी सभी के जानकरी आपस में साँझा होती है जिससे जॉब की परीक्षा की अच्छे से तैयारी भी होती है
6 – कोई भी एग्जाम की तैयारी के लिए उसके एग्जाम पैटर्न Exam Paper Patternको जानना जरुरी होता है
RRC Railway Group D Recruitment 2019 - Check Important FAQs
Important Tags:- रेलवे ग्रुप डी परीक्षा पेपर, रेलवे ग्रुप डी मॉडल पेपर, रेलवे ग्रुप डी सिलेबस, रेलवे ग्रुप डी क्वेश्चन पेपर इन हिंदी, रेलवे ग्रुप डी पोस्ट नाम लिस्ट, रेलवे तैयारी सामग्री, रेलवे ग्रुप डी योग्यता, रेलवे परीक्षा पैटर्न, railway exam ki tayari, railway exam tayari, gk for railway group d in hindi pdf, rrb alp ki taiyari kaise kare, railway onlinetyari in hindi, railway ki taiyari book, railway ki book
0 comments:
Post a Comment