Saturday, September 8, 2018

RRB Railway TC Ticket Collector 2018 : Vacancy | Notification | Fees | Details

RRB Railway TC Ticket Collector 2018 : Vacancy | Notification | Fees  | Details | Apply Online

RRB Railway TC Ticket Collector 2018 : Vacancy | Notification | Fees  | Details | Apply Online


Hello friends, We are here with very good news for Railway aspirants who are preparing for Railway TC Ticket collector 2018 Exam. You can read complete details of RRB Recruitment 2018.


Rrb railway tc ticket collector vacancy 2018


Name of RecruiterRRB Railway
Name of PostsTicket Collector (TC)
No. of postsApprox 3000
Eligibility12th Pass
SalaryRs 5200-20200/-
Mode of applicationOnline
Selection ProcessOnline CBT Exam
Official WebsiteUpdated soon


RRB Railway TC Bharti 2018

RRB Railway is going to recuruit 60,000 Posts that include Ticket Collector टिकट कलेक्टर, Goods Guard गुड्स रक्षक के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी, RRB TC Recruitment Notification जल्द ही Official Website पर जारी की जाएगी। इसलिए, नए और नवीनतम RRB TC Bharti  विज्ञापन और RRB Goods Guard Recruitment  भर्ती विवरण प्राप्त करने के लिए आवेदक इस वेब पेज से जुड़े रहेंगे।

भारतीय रेल ट्रेनों में टिकट चेकिंग की नई व्यवस्था लागू करने पर विचार कर रही है। इसमें टिकट जांचने का काम टीटीई के बजाय दूसरे कार्यो से जुड़ी महिला कर्मचारियों और रिजर्वेशन क्लर्को को सौंपा जाएगा। ऐसा ट्रेनों में टीटीई की कमी के मद्देनजर किया जा रहा है।

इसी के साथ 2,500 नए टीटीई की भर्ती भी होंगी। इस संबंध में जोनल रेलों और भर्ती बोर्डो को निर्देश दिए गए हैं। भारतीय रेल इन दिनों टीटीई की कमी से जूझ रही है। हालत यह है कि 40 प्रतिशत बोगियों में कोई टीटीई नहीं होता। रेलवे बोर्ड ने इस पर चिंता जताई है। 1इस संबंध में पिछले दिनों बोर्ड ने मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधकों की बैठक बुलाई थी। इसमें टीटीई की भर्ती के अलावा उनके लिए रेस्ट हाउस तथा अन्य सुविधाओं की हालत के बारे में चर्चा हुई। इसी दौरान अफसरों को टिकट चेकिंग की वैकल्पिक व्यवस्था की तैयारियां करने को कहा गया। रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 2,500 टीटीई की भर्तियों का फैसला लिए जाने के बावजूद इन्हें भरने में उदासीनता दिखाई जा रही है।

 क्षेत्रीय भर्ती बोर्डो का रवैया भी ऐसा ही है। उन्होंने भी दो साल से टीटीई की कोई भर्ती नहीं की है। बैठक में इस कमी को दूर करने के लिए जोनल रेलों को टीटीई की रिक्तियां सृजित करने तथा क्षेत्रीय भर्ती बोर्डो को भर्ती के इंतजाम करने के निर्देश देने का निर्णय लिया गया। उपनगरीय अथवा लोकल ट्रेनों के लिए टीटीई की आवश्यकता का आकलन करने का फैसला भी हुआ। इसके लिए अलग से नियम बनाए जाएंगे।


बैठक में टीटीई को पर्याप्त संख्या में हैंड हेल्ड टर्मिनल (एचएचटी) उपलब्ध कराने का मुद्दा भी उठा। तय हुआ कि शीघ्र ही जोनल रेलों को 550 एचएचटी मशीनें उपलब्ध कराई जाएंगी। इनका उपयोग राजधानी और शताब्दी ट्रेनों में टिकट चेकिंग के लिए होगा। बाकी ट्रेनों में टीटीई की कमी दूर करने के लिए ईसीआरसी स्टाफ के उपयोग की संभावना तलाशी जाएगी। टीटीई रेस्ट हाउसों की खस्ता हालत को देखते हुए तय हुआ कि टीटीई के रेस्ट हाउस भी बिलकुल वैसे होने चाहिए जैसे लोको पायलटों के होते हैं। इनका रखरखाव भी उसी तरह किया जाना चाहिए। सभी रेस्ट हाउसों में वाटर प्यूरीफायर लगाने का निर्णय हुआ


RRB Railway News 2018

रेलवे मी नौकरी के लिए उम्मीदवार के लिए एक राहत भरी News, ग्रुप सी और डी के 89, 000 पोस्ट पार भारती पूरी कराई के बाद रेलवे 2018 मी एक बार फिर से 60,000 से जयादा पोस्ट के लिए अधिसूचना निकलेगा। जिस पोस्ट पर अधिसूचना होोगी यूज़मी गुड्स गार्ड, टीसी, आरक्षण क्लर्क आदि के बाद पोस्ट शमली है।

रेल मंत्री - पीयूष गोयल ने वर्ष 2018 में 1.5 लाख पोस्ट पद रिक्ति की शुरूआत करना का अलान की थी, रेलवे समूह सी के सहायक लोको पायलट और तकनीशियन के 26502 पोस्ट और समूह डी 62907 पोस्ट के लिए कुल 8940 9 पोस्ट के लिए अधिसूचना निकला है। पुरी भरती को पूरी होन के बादा गुड्स गार्ड, टीसी, आरक्षण क्लर्क, वाणिज्यिक क्लर्क आदि के 60,000 पोस्ट पेर अधिसूचना जारी कया जेएगा

RRB Railway Recruitment TC 2018 Vacancy

  • Detail of RRB Vacancies : Total : 60,000 Posts
  • Ticket Collector (TC) Vacancy : 3000 Posts
  • Goods Guard Vacancy: 1000 Posts
  • Reservation Clerk Vacancy: Not Disclosed
  • Commercial Clerk Vacancy: Not Disclosed


RRB Railway TC 2018 Age

Age – 18 – 29 Year 


Railway RRB TC 2018 Qualification

12 वीं / Graduate Degree होगी। सरकारी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्था या University से कुल में 50% Marks अंक प्राप्त करना होगा। Candidates, जिन्होंने 12 वीं या Diploma पूरा किया है।


Railway RRB TC Bharti 2018 Ki Fees

100 /  Online Fees आवेदन शुल्क लगेगा पर अभी Notification जारी होने तक इसमे कुछ बदलाव हो सकते है।

Download RRB Railway NTPC Previous years 2006 to 2016 All Question Papers PDF


Railway RRB TC Bharti 2018 Exam Details

🚊Railway RRB TC Exam 2018 मे 5 Steps का सामना करना होगा।
  1. Written Exam लिखित परीक्षा
  2. PSYCHO/APTITUTE TEST सायको टेस्ट
  3. भौतिक क्षमता परीक्षण (PET)
  4. Document Verification दस्तावेज़ सत्यापन
  5. Medical Test मेडिकल टेस्ट

How to Apply for RRB TC Jobs 2018:


Railway Recruitment Board is going to recruit ticket collector for 2018. 



1. visit the official website of regional RRB Railway.

2. Click on notification Tab/link on the website.

3. You will see Notification Like CEN 2018.

4. Click on that notification

5. You will see “Apply online” link, click on that link.

Fill all the necessary details and upload photograph, signature and pay application fee.
After that, submit your application.




RRB  Railway TC Exam Pattern 2018:

21 Railway Recruitment Board (RRBs) is going to recruit TC 2018. Online examination Question Paper of TC 2018 consists of 150 questions of GK, Mathematics, Reasoning.

RRB Railway Ticket Collector Syllabus 2018:

Right now, we are waiting for RRB Railway TC 2018 notification, complete Syllabus will be declared after notification of TC Exam 2018 Published.

Mode of Exam: RRB will conduct CBT [Computer Based Test] single stage online examination

RRB Railway TC Application Status:

Status of your application for RRB Railway TC 2018 will be visible after complition of your online form. Some time, due to error application got rejected. So, keep in mind and stay connected with the website from which you submitted application for RRB TC Job.

Wish You very Happy Chhath Puja.


RRB Railway TC Admit Card 2018:

RRB TC Admit card 2018 can be download from concerned official regional website of RRB by submitting application details. Admit card for RRB Railway TC Ticket Collector 2018 will most probably visible after 3 Months.

RRB Railway TC Result 2018:

The Results of RRB Railway TC 2018 will be declared after Most Probably 3 month of online exam, 

If you have any other question in your mind regarding RRB TC Job, Please do comment.

RRB रेलवे Group C & D 2018 परीक्षा भर्ती की तैयारी कैसे करे
Share:

0 comments:

Post a Comment

Like, Follow, Subscribe

List of RRBs Railway