Friday, September 21, 2018

RRB Railway ALP & Technicians Exam 2018 | Fees will be refunded | Confirm Your Bank account | फीस होगी रिफंड, 1 अक्टूबर तक कन्फर्म करें अपनी बैंक अकाउंट डिटेल्स

RRB Railway ALP & Technicians Exam 2018 | Fees will be refunded | Confirm Your Bank account | फीस होगी रिफंड, 1 अक्टूबर तक कन्फर्म करें अपनी बैंक अकाउंट डिटेल्स 


रेलवे भर्ती बोर्ड ने 9 अगस्त से 4 सितंबर के बीच आयोजित हुई आरआरबी एएलपी व टेक्नीशियन ( CEN-01/2018 ALP & Technicians ) भर्ती परीक्षा के उम्मीदवारों की फीस रिफंड को लेकर नोटिस जारी किया है। रेलवे भर्ती बोर्डों ने अपनी वेबसाइट्स पर उम्मीदवारों को अपनी बैंक अकाउंट डिटेल्स कन्फर्म करने या बदलने का मौका दिया है। भर्ती बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस में कहा है 'एप्लीकेशन फीस रिफंड उम्मीदवार तक सही तरह से पहुंच सके, इसके लिए सभी उम्मीदवार अपनी-अपनी बैंक अकाउंट डिटेल्स (नाम, बैंक आईएफएससी कोड, अकाउंट नंबर) कन्फर्म कर लें।

RRB Railway ALP & Technicians Exam 2018 | Fees will be refunded | Confirm Your Bank account | फीस होगी रिफंड, 1 अक्टूबर तक कन्फर्म करें अपनी बैंक अकाउंट डिटेल्स


1 अक्टूबर तक कन्फर्म करें अपनी बैंक अकाउंट डिटेल्स
अगर कोई उम्मीदवार अपनी बैंक अकाउंट डिटेल्स को चेंज करना चाहता तो वह कर सकता है। इसके लिए Modify Account option  पर क्लिक करना होगा। उम्मीदवार के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। उसे डालना होगा। अकाउंट डिटेल्स सब्मिट करने के बाद उसमें फिर से परिवतर्न नहीं सकेगा। उम्मीदवार 1 अक्टूबर तक ये बैंक डिटेल्स भर सकते हैं। 1 अक्टूबर के बाद बैंक अकाउंट डिटेल्स में किए गए किसी भी बदलाव को स्वीकार नहीं किया जाएगा। 


वैकेंसी बढ़ने की अधिसूचना जारी
इसके अलावा रेलवे ने असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) और टेक्नीशियन की वैकेंसी बढ़ाने की अधिसूचना जारी कर दी है। कुछ दिनों पहले सरकार ने रेलवे भर्ती में एएलपी और टेक्नीशियन की वैकेंसी बढ़ाने की घोषणा की थी। शुक्रवार को रेलवे ने अपडेटेड वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी कर दिया। आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक एएलपी और टेक्नीशियन की वैकेंसी 26,502 से बढ़ाकर 64371 कर दी गई है। पहले कुल 26,502 वैकेंसी में 17,673 अस्सिटेंट लोको पायलट और 8,829 तकनीशियन की पोस्ट थी। अब एएलपी में 27795 और टेक्नीशियन में 36576 वैकेंसी हो गई हैं। रेलवे ने नए नोटिफिकेशन में किस राज्य में कितनी वैकेंसी हैं, इसका भी ब्योरा दिया है।


RRB Railway ALP & Technicians 2018 Answer Key Out | Download Question Paper PDFhttps://www.rrbrailway.com/2018/09/rrb-railway-alp-technicians-2018-answer-key-question-paper-pdf.html
Share:

0 comments:

Post a Comment

Like, Follow, Subscribe

List of RRBs Railway